Gorakhpur

Jan 08 2024, 20:29

*संदिग्ध परिस्थितियों में बगीचे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी*

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के लाहीडाही गांव के बगीचे में पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान लाहीडाही गांव के निवासी दीना मौर्य पुत्र चनर मौर्य उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई। जो एक जेसीबी चालक था जो कुछ दिन पहले शहर से अभी घर आया था I

गांव के लोगों का कहना है की बीती रात वह गांव में निमंत्रण पर गया था और तभी से लापता थाI सुबह जब लोग टहलने गए तो बगीचे के पेड़ में शव लटकते हुए मिला I वही चन्रर मौर्य के तीन पुत्रों में से दूसरे नंबर का लड़का था I संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का गांव के बगीचे में शव मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है I वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैI

इस प्रकरण के संदर्भ में गोला कोतवाल ने छत्रपाल सिंह ने कहा मामले की जांच की जा रही हैI शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur

Jan 08 2024, 20:28

*चेयरमैन प्रतिनिधि ने नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर बड़हलगंज नगर में विकास के लिए मांगा धन*

गोरखपुर। नगर पंचायत बड़हलगंज के समुचित विकास हेतु चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात नगर के विकास के लिए धन आवंटन करने हेतु प्रस्ताव दिया।

सोमवार को लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री एके शर्मा के आवास पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि बड़हलगंज गोरखपुर जनपद का प्रमुख नगर पंचायत होने के साथ ही एक अग्रणी व्यवसायिक केंद्र हैं। नगर का विस्तार होने के कारण कई गांव नगर में शामिल हुए हैं, ऐसे में नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली, पथ प्रकाश, नदी व छठ घाट, पोखरे का सुंदरीकरण, नगर पंचायत के कार्यालय का निर्माण, दोहरीघाट बड़हलगंज पुल के दोनो तरफ जाली, मुक्तिपथ पर शवदाह प्लेटफॉर्म व इलेक्ट्रिक शवदाह संयंत्र के साथ साथ बारात घर व सामुदायिक शौचालय जैसे विकास कार्यों की अत्यंत आवश्यकता है।

उमर ने इस संबंध में मांग पत्र सौंपा और जल्द से जल्द धन आवंटन करने का निवेदन है। उमर ने बताया कि नगर विकास मंत्री ने सभी मांगों को जनहित में देखते हुए जल्द से जल्द शासन द्वारा धन आवंटन करने की बात कही है। इस दौरान पवन यादव, निखिल गुप्ता, प्रवीण शाही, उमेश यादव, विकास गौंड, प्रकान्त उमर मौजूद रहें।

Gorakhpur

Jan 08 2024, 17:45

*पुरानी पेंशन बहाली हेतु एन एफ आई आर एवम एन जे सी ए के आह्वान पर आयोजित भूख हड़ताल में कर्मचारियों ने भरी हुंकार*

गोरखपुर। NFIR के राष्ट्रीय महामंत्री एम राघवैया और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी के आह्वान पर आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच NJCA के गोरखपुर के सयोजक एवं महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ विनोद राय और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के गोरखपुर के अध्यक्ष और सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज गोरखपुर मंडल के सभी जिलों के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन के पास भूख हड़ताल पर बैठे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष कनिष्क गुप्ता ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा आज राष्ट्र का सबसे ज्वलंत मुद्दा है,लेकिन वर्तमान की कर्मचारी विरोधी सरकार हमारे आंदोलन को कुचल कर हमारा हक मारना चाहती है, लेकिन हम चुप बैठने वाले नहीं हैं, हम पुरानी पेंशन के इस लड़ाई को सांस तक लड़ेंगे और अपने इस संवैधानिक हक को प्राप्त कर के ही मानेंगे । महामंत्री विनोद राय ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वह एन एफ आई आर/एन जे सी ए के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएं जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके और पुरानी पेंशन बहाल हो सके।

अपने संबोधन में सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की हम बरसों से अपने सरकार से अपना संवैधानिक हक मांग रहे हैं यह गूंगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नहीं है जहां जहां एनपीएस आग में झोंक दिया गया है वही सभी माननीयों जैसे मा० सांसद, मा० विधायक, मा० विधान परिषद सदस्य हमारे आईएएस आफिसर तथा सभी जजों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि देश में वन नेशन वन पेंशन व्यवस्था लागू करे और व्यवस्थापिका की तरह कार्यपालिका में भी पुरानी पेंशन बहाल करें ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि सरकार हमारे सब्र का इम्तहान ले रही है लेकिन अब कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है और सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

डिप्लोमा इंजिनियर संघ के अध्यक्ष अनिल किशोर पाण्डेय ने कहा की न्यू पेंशन स्कीम कैंशर के तरह है जो धीरे धीरे कर्मचारियों के भविष्य को निगल रहा है।विशिष्ठ बीटीसी संघ के तारकेश्वर शाही ने कहा कि सरकार हमारे हक के पैसे से अंबानी की झोली भर रही है।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज द्विवेदी ,आरपी भट्ट, के एम मिश्रा,एस सी अवस्थी, , कौशल कुमार सिंह, दीपक चौधरी, ए क सिंह रामकृपाल शर्मा कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद विद्यासागर, विजय पाठक, देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक,ए बी पांडे,अजय त्रिपाठी,आरडी सिंह, धीरज सिंह, धीरज हरकेश बहादुर चंद्रशेखर चौबे लक्ष्मी श्रीवास्तव, हरिकेश बहादुर ,निशांत यादव, चंद्र शेखर चौबे परमात्मा सिंह, प्रदीप कुमार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के श्री गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ला , श्याम नारायण शुक्ला, अनिल द्विवेदी ,अनूप कुमार, अशोक पाण्डेय विशिष्ठ, संजय सिंह संजय मिश्र, अशोक सिंह , फुलई पासवान, ओंकार नाथ राय ,रामधनी पासवान , अशोक कुमार पाण्डेय, निर्भय नारायण सिंह, राजकुमार पाण्डेय, कमलेश सिंह, प्रदुम्मन सिंह, चंदन द्रिवेदी ,राम मिलन पासवान, परमेशवर पासी सहित तकरीबन 200 कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया।

Gorakhpur

Jan 08 2024, 17:44

*गरीबों की सेवा के लिए सरकार प्रतिबद्ध: रवि किशन*

सहजनवा/ गोरखपुर। हरपुर में निराश्रित, असहायों को भीषण ठंड से बचने के उद्देश्य हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा करीब असहाय निर्धन और विकलांग को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है।

सांसद ने कहा की आने वाले समय में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ाने की संभावना है। जिसके कारण प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत पहले से ही सुरक्षा के लिए गरीबों निसहाय लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है।

प्रतिवर्ष सर्दी का मौसम आते ही जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाव के लिए सरकार एक परंपरा के अनुरूप निशुल्क कंबल वितरण के कार्यक्रम करती है। सरकार की कोशिश है कि पात्र असहाय वर्ग के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला,शुक्ला क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा रत्नेश पांडे, चेयरमैन महेश दुबे

Gorakhpur

Jan 08 2024, 17:43

*रोजगार मेले में 217 युवाओं को मिला रोजगार*


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनातत्वावधान, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एव सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड चरगाँवा में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य रवि किशन शुक्ल, सांसद-सदर, विशिष्ट अतिथि महेंद्र पाल सिंह, विधायक-पिपराइच द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से सेवायोजन के उपरान्त दिये जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तृत जानकारी ली गयी।

मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु कम्पनियों से आवाहन किया गया। इस मेले में 11 प्रतिष्ठित कम्पनियां विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से 217 चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 546 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे 217 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर एस0 एन0 राम, संयुक्त निदेशक, गोरखपुर मंडल, जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य आईटीआई संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला कौशल प्रबंधक विकास त्रिपाठी, शशिकांत मौर्या, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक शर्मा, प्रांजल शाही, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज संदीप वर्मा, दुर्गेश सिंह, फूल बदन राम, प्रतिमा श्रीवास्तव सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 08 2024, 17:42

*अधिकारियों की लापरवाही से बेबस फरियादी*

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेलघाट ब्लॉक के भिसिया खुर्द गांव के निवासी अनंत कुमार मिश्रा पर गांव के खलिहान आराजी संख्या 339 रकबा 0.170 हेक्टेयर की सरकारी एक डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से काबिज बता कर उनके खिलाफ तहसीलदार न्यायालय में विगत एक वर्ष से केस दर्ज कराया गया है।

पीड़ित ने बताया कि वह सिर्फ अपनी पैतृक भूमिधरी की जमीन में ही काबिज हैं। केस दर्ज कराने वाले खुद ही खलिहान की लगभग 10 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं, और निर्माण कार्य करा रहे हैं, स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जमीन की पैमाईश अर्थात नापी करने के लिए 5 जनवरी को तहसीलदार आने वाले थे लेकिन नहीं आए फोन पर 8 जनवरी को आने की जानकारी दी गई थी लेकिन आज 8 जनवरी को भी कोई नहीं पहुंचा है। न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे अनंत कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें बीते एक साल से फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है और न्याय नहीं मिल रहा है।

Gorakhpur

Jan 08 2024, 09:46

*एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाता है: विजय कुमार श्रीवास्तव*

गोरखपुर। रक्तवीर युवा क्लब ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्लब व्हाइट हाउस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। एसएसपी गोरखपुर डा गौरव ग्रोवर जी के मार्गदर्शन मे 29 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया 7 लोगों का हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रिजेक्ट हो गए 8 पुलिसकर्मियों के साथ साथ 22 अन्य सामाजिक व्यक्तियो द्वारा रक्तदान किया गया।

विशिष्ठ अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए जनमानस से स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान करने व अपने समाज को सुरक्षित रखने के लिए जागरुक किया।

विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निशुल्क रक्तदान के माध्यम से शिवाम्बुज पटेल द्वारा पुलिस की कठिन ड्यूटी के बाद अपना सहयोग देकर रक्तदान शिविर का आयोजन करना और गम्भीर बीमारियों से ग्रसित तमाम गरीब लाचार जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्त उपलब कराना निश्चित बहुत पुण्य का काम है।

जिसके लिए रक्तवीर युवा क्लब के संचालक शिवाम्बुज पटेल को रोटरी क्लब के जितेंद्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया।

इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के संचालक अरविंद यादव व उनकी टीम का पूरा सहयोग रहा।

शिविर के दौरान रक्तदाताओं को के उत्साहवर्धन के लिए आर आई हरिशंकर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सुधा मोदी, बलराम सैनी, जितेन्द्र प्रजापति, अभिमन्यु तिवारी, ध्यान चंद रौनियार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अंत मे विजय कुमार श्रीवास्तव ने रक्तदान किये सभी रक्तवीरों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

Gorakhpur

Jan 08 2024, 09:46

*कड़ाके की ठंड में अलाव बनी सहारा*

खजनी गोरखपुर।बीते दो दिनों से शनिवार और रविवार को दिन में धूप नहीं निकली पूरे दिन कोहरे और बदली के बीच गांवों कस्बों में लोग दिन भर अलाव जलाकर हाथ पांव सेंकते नजर आए।

कड़ाके की सर्दी के बीच दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे शाम से पहले ही कोहरे ने इलाके को अपने आगोश में ले लिया। शीतलहर से ठिठुरे लोग दोपहर तक अलाव जलाकर अपने हांथ पांव सेंकते रहे। दो दिनों से ठंड बढ़ने के कारण दिनभर सर्दी से लोग ठिठुरते रहे।

लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तापते नजर आए। गलन शुरू होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और ठिठुरन से सभी की हालत खराब रही।

Gorakhpur

Jan 08 2024, 09:45

*विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिया निमंत्रण*

गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा आज गोरखनाथ मंदिर में गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज को 22 जनवरी अयोध्या जी में होने वाले नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र दिया।

निमंत्रण पत्र देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी विशेष संपर्क प्रमुख डॉ डीके सिंह रहे।

प्रांत मंत्री नागेंद्र कुंवर सिंह ने बताया कि इस समय विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत में निवास करने वाले धर्माचार्य को 22 जनवरी का निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है इससे पूर्व धर्माचार्य के पास जिसमें गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज भी सम्मिलित हैं। उनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से पत्र सौंपा गया था।

उसी क्रम में अब हम लोग सभी धर्माचार्य को जिसमें गोरखपुर मे योगी आदित्यनाथ जी महाराज कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दास जी महाराज दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के स्वामी अर्जुनानंद जी महाराज एवं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी जी को निमंत्रण पत्र दिए हैं।

निमंत्रण पत्र देने के बाद प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि पूज्य योगी जी ने प्रांत में चल रहे कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली तथा 22 तारीख को मंदिरो को केंद्र बनाकर कार्यक्रम कर को करने को कहा। उन्होंने 22 तारीख के बाद लोग सपरिवार जाएं ऐसा लोगों से आग्रह करने को भी कहा।

Gorakhpur

Jan 08 2024, 09:44

*अस्पताल लाइफ लाइन भवन, सुरक्षित रखना जरूरी: सांसद रवि किशन*

आपदा प्रत्युत्तर के लिए अस्पताल कार्मिकों का प्रशिक्षण जरूरी: मेयर

गोरखपुर। एनेक्सी भवन सभागार में आपदा प्रबंधन: अस्पताल सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया। सांसद रवि किशन ने कहा कि अस्पताल लाइफ लाइन भवन, सुरक्षित रखना जरूरी है।

कार्यशाला को संबोधित करने हेतु डॉ० मनीष चतुर्वेदी प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्र, प्रदेश एवं जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन तंत्र पर पावरप्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए अस्पताल की किसी भी आपदा के दृष्टिगत पूर्व तैयारी क्या होनी चाहिए पर विस्तृत रूप से चर्चा की।

आशीष श्रीवास्तव आर्किटेक्ट ने अस्पताल भवन का निर्माण किस प्रकार किया जाना चाहिए और उसमें प्रयुक्त होने वाले संसाधनों की जांच कैसे की जाती है पर विस्तृत रूप से चर्चा की। अपने उद्बोधन में कुलपति गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रो० (डॉ०) पूनम टंडन ने विश्व विद्यालय द्वारा संचालित आपदा पाठ्यक्रम में आपदा प्रबंधन विषय पर विद्यार्थियों का इंटर्नशिप प्रोग्राम को जोड़े जाने की बात कही।

कार्यशाला में डॉ० स्मिता जायसवाल, अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डॉ० राजेश जायसवाल अध्यक्ष रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएशन, डॉ० सविता अग्रवाल अध्यक्ष फोगसी, डॉ० शिव शंकर शाही अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन, डॉ० राजेंद्र कुमार ठाकुर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संतोष कुमार डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ, डॉ० आशुतोष कुमार दुबे मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि अन्य वक्ताओं ने अस्पताल भवन के सशक्तिकरण, अस्पताल में कार्य कर रहे।

कर्मचारियों तथा जनपद में आपदा प्रबंधन तंत्र को सशक्त करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही।

जेपी सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत अस्पतालों में अग्निशमन यंत्रों की रिफिलिंग संचालन तथा फायर एग्जिट प्लान पर विस्तृत रूप से चर्चा की। विनीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर ने कहा कि यह कार्यशाला प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही है और जनपद में अस्पताल सुरक्षा हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण व कार्य किए जाएंगे।

डीडीएमए गोरखपुर यूट्यूब चैनल के माध्यम से कार्यशाला का लाइव प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसे राहत आयुक्त कार्यालय, उ०प्र० शासन द्वारा प्रोत्साहित किया गया।

कार्यशाला में अस्पतालों का प्रत्येक 5 साल पर सेफ्टी ऑडिट, अस्पताल में निर्मित किए गए रैंप, कार्मिकों का अग्निशमन यंत्र संचालन पर प्रशिक्षण, भीड़ प्रबंधन, आपदा की स्थिति में मरीजो का सेफ इवेक्युएशन, बिजली उपकरण ऑन का समय-समय पर मूल्यांकन आदि अन्य कार्यों को कराए जाने हेतु अस्पतालों से अपेक्षा व्यक्त की गई।

कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ० आशीष श्रीवास्तव, भारत सेवा मिशन, मनोज, मनदीप, अंकित, राणा, प्रगति आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यशाला का संचालन गौतम गुप्ता, जिला आपदा विशेषज्ञ, गोरखपुर ने किया।